Our Terms & Conditions
नियम और शर्ते
शुअरइंग्लिश की ओर से अंग्रेजी बोलने को सिखाने की 100% गारंटी दी जाती है. शुअरइंग्लिश के कोर्स के कालावधी 2 से 6 महिनों तक है. मगर विद्यार्थी होमवर्क समय पर करेंगे या नही, वे क्लास में कितने उपस्थित रहेेंगे, उनकी पढाई की क्षमता कैसी होगी तथा क्लास के बाहर वे अंग्रेजी मेें बोलने की प्रॅक्टीस करते है या नही यह सारी बाते अनिश्चित होती है. इसलिए विद्यार्थीयों की तरफ से शुअरइंग्लिश कोई समयसीमा की गारंटी नही देता.
शुअरइंग्लिश का काम है की आपको अंग्रेजी की अनलिमिटेड वाक्यरचना बनाने को सिखाना. अबतक अनलिमिटेड वाक्यरचना ना होने की वजह से आप अंग्रेजी नही बोल पा रहे थे. मगर यहा ढेर सारी वाक्यरचना बनाने को सिखने पर आपका सबसे पहले यह काम है की क्लास से निकलते ही जरुरत हो या ना हो, अंग्रेजी मेें बोलकर अपनी जबान को अंग्रेजी बोलने की जादा-से-जादा आदत दे. अगर आप किसी भी वजह से आदत नही दे पाए और आपको अंग्रेजी बोलने नही आया तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार रहेेंगे.
व्यक्तिगत वजह से विद्यार्थीयोें को क्लास बीच मेें ही छोडना पड रहा है या खुदकी कमीयोें की वजह से अंग्रेजी सिखने मेें दिक्कत आ रही है तो इस बारे मेें खुद विद्यार्थी जिम्मेदार रहेगा. इस मामले मेें भरी हुई फी संपुर्ण या आंशिक स्वरुप से वापस नही मिलेगी है तथा अन्य किसी विद्यार्थी के फी से ऍडजस्ट नही की जाएगी.
किसी भी विद्यार्थी को बदसलुकी, गैरजिम्मेदारानी हरकत तथा पढाई में ढिलाई आदी वजह से बिना किसी नोटीस के इंस्टिट्युट से निकाल देने का पुरा अधिकार इंस्टिट्युट ने अपने पास आरक्षित रखा है.
क्लासरुम मेें तथा इंस्टिट्युट के परिसर मेें डिसिप्लिन कायम रखा जाना आवश्यक है
बच्चों की क्लास में हाजिरी तथा पढाई में प्रगती के बारे समझने के लिए पालकोें को अपने बच्चों के साथ कोर्स के कालावधी दरम्यान क्लास टीचर से आकर मिलना आवश्यक है. तथा अपने बच्चे क्लास मेें बराबर जाते है की नही यह देखना पुरी तरह पॅरेन्ट की जिम्मेदारी है.