मुझे अभी जरा भी अंग्रेजी पढना लिखना नही आता. फिर भी क्या मै क्या अंग्रेजी में बोल सकुंगा. अगर अंग्रेजी मे बोलना नही आया तो… ?
यहा विद्यार्थी कितना भी कम या जादा पढा-लिखा हो या उसके घर में कोई भी अंगेजी मे ना बोलते हो या उसे अभी जरा भी अंग्रेजी पढना-लिखना नही आता हो फिर भी हम उसे अंग्रेजी में बोलना सिखाते है.
विद्यार्थी को अगर मराठी-हिंदी ठीक से पढना आता है तो उसी आधार पर विद्यार्थी को अंग्रेजी मे बोलना सिखाया जाता है.
इस लिये कोई भी उन्हे अभी कितनी अंग्रेजी आती है इसकी चिंता ना करे.
उन्हे सिर्फ हमारे मार्गदर्शन के अनुसार पढाई करनी होती है, क्योकी हम आपको कभी भी कूछ भी नहीं सिखाते.
हम यहा हररोज टेस्ट लेकर आप अंग्रेजी मे कितने तैयार हुए है यह आजमाते है उसके अनुसार हम आपको आगे सिखाते है.
इस लिये यहा आपको अंग्रेजी बोलना आएगा नहीं ऐसा होगा नही.
अगर आप हमारे मार्गदर्शन के अनुसार पढाई नही कर रहे हो या आपका पढाई मे ध्यान नही लगता है या आप जल्द ही सिखा हुआ भुल जाते हो ऐसे मे आपको अंग्रेजी बोलना आयेगा मगर बहुत देर से आयेगा.
कोर्स कितने महिने का है?
अंग्रेजी सिखने के लिये आनेवाले सभी विद्यार्थी की पढाई कम जादा होती है. कोई पाचवी रहता है तो कोई पदवीधर रहता है. कोई गाव मे पढकर आता है तो कोई शहर मे. इसलिये हमारे पास इनके लिये 4 अलग अलग कोर्स है.
आप यहा एडमिशन लेते वक्त आपकी अंग्रेजी की टेस्ट लेकर उसके अनुसार आपको उनमे से एक कोर्स बताते है.
वैसे तो हमारे यह कोर्स 2, 4, 5 ओर 6 महिने के है, मगर आप पढाई अच्छी तरह से करते हो तो 6 महिने का कोर्स 5 महिने मे भी पुरा हो सकता है.
यहा किस तरह के विद्यार्थी अंग्रेजी में बोलना सिख गये है?
8वी मे मराठी स्कूल मे पढनेवाला हमारा विद्यार्थी यहा अंग्रेजी में बोलना सिख गया है.
गाव मे मराठी-हिंदी में पढे-लिखे हूए विद्यार्थी भी जिनको अंग्रेजी जरा भी नहीं आती थी वह भी यहा अंग्रेजी मे लगातार आधा-आधा घंटा तक बोलने लगे है.
मराठी-हिंदी स्कूल मे पढे हूए 12वी, ग्रेज्युएट जिनको अंग्रेजी पढना लिखना आता था लेकीन बोलना नही आता था. ऐसे विद्यार्थी भी अब अंग्रेजी फेस टू फेस बिना रुके बोलने लग गये है.
इन सबके अंग्रेजी में बोलते हुए बनाये हुए व्हिडिओ YouTube पर डाले हुए है.
बिना कही कूछ देखे, बिना कूछ याद किये, बिना किसी तनाव के, हमारे यह विद्यार्थी मराठी-हिंदी जैसे अंग्रेजी में सवाल जवाब करते हूए आप इस व्हिडिओ मे देखेंगे.
यहा पर आया हुआ हरकोई इस तरह से अंग्रेजी मे बोलने लग जाते है.